बरहन में एक्सीडेंट में युवक की मौत, परिवार ने किया रोड जाम; प्रशासन ने दिया राहत का आश्वासन

एत्मादपुर। थाना बरहन क्षेत्र के कस्बा बरहन में 23 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर मृतक के परिवार ने सड़क जाम कर अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखीं। मृतक के पिता के साथ समाजसेवी नेत्रपाल कुशवाहा ने थाने में तहरीर देकर आर्थिक सहायता और अन्य मदद की गुहार लगाई।

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार डेड बॉडी को शमशान घाट ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। मृतक परिवार का कहना था कि उनका बेटा इकलौता पुत्र था और सरकार एवं प्रशासन से उनकी सहायता की जाए। परिवार ने बताया कि वे बुजुर्ग हैं, उनके पास आवास, रोजगार और जमीन जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

कुछ देर बाद मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त देवेश कुमार सिंह, एसडीएम एत्मादपुर सुमित कुमार सिंह और विधायक धर्मपाल सिंह चौहान पहुंचे। परिवार ने अधिकारियों और प्रतिनिधियों के सामने अपनी व्यथा रखी और आवास तथा आर्थिक सहायता की मांग दोहराई। समाजसेवी नेत्रपाल कुशवाहा ने भी विधायक और एसडीएम के सामने परिवार को राहत दिलाने की बात रखी।

एसडीएम और विधायक ने आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को जल्द ही आवास और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने एकत्र होकर मृतक की अंतिम यात्रा सुनिश्चित की और शव को शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया।