बरहन के अशोक नगर में जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों का प्रदर्शन, रोड जाम की चेतावनी

बरहन। कस्बा बरहन के अशोक नगर (बाबा मेडिकल वाली गली) में पिछले कई महीनों से भीषण जलभराव की समस्या बनी हुई है। गलियों में भरे गंदे पानी से स्थानीय ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। जलभराव के चलते न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

जलभराव की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने सोमवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन आज तक इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गली में जमा गंदे पानी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे और मुख्य मार्ग को जाम करेंगे। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अब वे केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे, बल्कि उन्हें तत्काल और ठोस कार्रवाई चाहिए।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मनमानी कर रहे हैं और उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लापरवाही के चलते ही आज उन्हें सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।