
बरहन। आगरा जलेसर रोड की जर्जर हालत लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। सड़क के दोनों तरफ और बीचों-बीच गहरे गड्ढे बनने से रोजाना दुर्घटनाएँ हो रही हैं, वाहन खराब हो रहे हैं और स्थानीय लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है। क्षेत्रीय जनता लंबे समय से शिकायत कर रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कानों में रूई डालकर बैठे हुए हैं। न मरम्मत हो रही है, न निरीक्षण।
गुरुवार को गांव उस्मानपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, भुसे से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गहरे गड्ढे में चढ़ते ही अचानक पलट गई। ट्रॉली के पलटते ही वहां मौजूद बच्चे और बुजुर्ग तुरंत उछलकर अलग हट गए, जिससे उनकी जान बच गई। गनीमत रही कि ट्रॉली मकान से कुछ इंच दूर रुकी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पूरे रास्ते जाम लगाए रहती हैं। पीछे आने वाले वाहन लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं, लेकिन चालक रास्ता खाली नहीं करते। सड़क के गड्ढों में भारी वाहनों के फंसने से खतरा और बढ़ जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत जल्द नहीं की गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल निरीक्षण कर रोड को दुरुस्त कराने की मांग की है।