
बरहन। कस्बा आँवलखेड़ा में शुक्रवार देर रात हुई लाखों की चोरी की घटना का बरहन पुलिस ने महज़ पाँच घंटे में खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि चोरी की साज़िश किसी और ने नहीं बल्कि खुद पीड़ित ने ही रची थी। कर्ज़ से परेशान दंपत्ति ने यह नाटक रचा था।

मामला आँवलखेड़ा के जाटव बस्ती का है, जहां रहने वाले दंपत्ति लक्ष्मी देवी और उनके पति मुकेश कुमार गढ़नायक कोल्ड स्टोरेज और रस्तोगी कोल्ड स्टोरेज बैनई में लेबर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के साथ खुद भी मजदूरी करते हैं। बताया गया कि दंपत्ति पर कर्ज़ अधिक हो जाने के कारण उन्होंने चोरी की झूठी वारदात का नाटक किया। इसके लिए दीवार काटकर बक्से में रखे कपड़े चारों ओर फैला दिए।

घटना से एक दिन पहले दंपत्ति को लेबर का हिसाब करने के लिए 70 हजार रुपये मिले थे। लेबर को भुगतान न करना पड़े इसलिए मुकेश और उसकी पत्नी ने चोरी का नाटक रचकर पुलिस हेल्पलाइन पर शुक्रवार रात करीब 3:30 बजे फोन किया। इतना ही नहीं, दंपत्ति ने कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाली विवाहिता अफसाना और उसके पुत्र समेत एक अन्य युवक के खिलाफ नामजद तहरीर भी दे दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ पाँच घंटे में घटना का खुलासा कर मुकेश को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने सारा सच उगल दिया। थाना प्रभारी गुरविंद्र सी. सिंह ने बताया कि कर्ज़ से परेशान होकर मुकेश ने खुद ही साज़िश रची थी। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।