
एत्मादपुर। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में थाना बरहन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने की। इस अवसर पर समस्त पुलिस बल द्वारा “रन फॉर यूनिटी” के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लेकर एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत थाने परिसर में सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पण से की गई। इसके बाद सभी उपस्थित जनों को उनके आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई गई। मैराथन दौड़ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बरहन से प्रारंभ होकर जैन मंदिर बरहन, मस्जिद गली, जयरामवी, आवलखेड़ा, बधन मार्ग से होते हुए हनुमान चौक पहुंची और पुनः राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर समाज में नए कानूनों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिभागियों ने संबंधित बैनर और पोस्टर लेकर दौड़ लगाई। जगह-जगह फ्लेक्स और पंपलेट भी लगाए गए ताकि लोग नए कानूनी प्रावधानों से परिचित हो सकें। कार्यक्रम सफलतापूर्वक और शांति पूर्वक संपन्न हुआ।