
देवरिया, यूपी। बरियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित नगर पंचायत कार्यालय भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस परियोजना पर कुल ₹2.34 करोड़ की लागत आएगी।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष किरन राजभर की अगुवाई में स्थानीय जनता ने भारी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण को साझा किया। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि भवन के निर्माण से नगरवासियों को प्रशासनिक कार्यों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही पारदर्शिता और कार्य की गति में भी वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष किरन राजभर ने सभी आगंतुकों और नगरवासियों का आभार प्रकट किया।