बारिश से रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक फीकी,सरकारी दावे हुए फेल,जलमग्न हुईं सड़कें,लगे लंबे-लंबे जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह से तेज बारिश शुरू हो गई,जिससे सड़कों पर भयंकर जाम लग गया,कई जगहों पर लोग बारिश के बाद घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। साउथ दिल्ली,पूर्वी और मध्य दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी।सबसे ज्यादा परेशानी राखी बांधने के लिए जानी वाली महिलाओं को हुई।बारिश ने रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक को फीका कर दिया।

दिल्ली के पंचकुइयां रोड में बारिश से बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया,ट्रैफिक भी ठप हो गया।दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश से जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आईं। कई इलाकों में लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आने से दिल्ली थम सी गयी।बारिश से जगह-जगह पर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है।पालम मोड इलाके में एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर जलभराव से लोगों को भारी समस्या हुई।एक से डेढ़ फीट तक पानी सड़क पर भरा रहा,जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली के आईटीआई इलाके से भी तस्वीरें सामने आई, जहां सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी।हालांकि सुबह का समय होने पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था,इससे स्थिति सामान्य नजर आई।इसी तरह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला।लोग कई फीट पानी से गुजरने को मजबूर हुए।मादीपुर इलाके के विशाल एन्क्लेव रोड पर भी पानी भर गया,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रातभर हुई बारिश से पटपडग़ंज इलाके का एनएच-24 एक बार फिर पानी में डूब गया,
यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।आम आदमी पार्टी के नेता और पटपडग़ंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुलदीप भंडारी ने इस जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। कुलदीप भंडारी ने एनएच-24 पर जमा पानी में नाव चला कर विरोध जताया और जल निकासी को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े किए।

जलभराव से जखीरा,ओखला,भैरो मार्ग अंदरपास और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास को बंद करना पड़ा।पुलिस ने अशोक विहार,शालीमार बाग,पीतमपुरा,आदर्श नगर (उत्तर पश्चिमी दिल्ली) से पटेल नगर,करोल बाग और मोती नगर (पश्चिमी दिल्ली) की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी है। प्रगति मैदान टनल में कई जगह पानी भर गया।

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर स्थानीय विधायक विजय कुमार ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा।विजय कुमार ने कहा कि वर्षों से त्रिलोकपुरी में बारिश के बाद पानी भरने की समस्या नहीं थी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बहनों को विशेष तोहफा देते हुए गलियों और सड़कों पर जगह-जगह ओपन-एयर स्विमिंग पूल बनवा दिए हैं।अब बहनों को राखी बांधने के लिए घर से निकलते ही सबसे पहले इन पूलों में तैरना पड़ेगा या फिर नाव से भाई तक पहुंचना होगा।

विजय कुमार ने कहा कि जलभराव की यह स्थिति प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।पहले यहां का ड्रेनेज सिस्टम बेहतर था,जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल जाता था,लेकिन इस बार नालों की सफाई और जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है।

बता दें कि दिल्ली में सुबह से शुरू हुई अभी भी जारी है। बारिश ने रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक को फीका कर दिया। शाहदरा की मशहूर छोटा बाजार मार्केट,जो आमतौर पर इस मौके पर खचाखच भरी रहती है,इस बार सूनी-सेनी नजर आई।मिठाइयों की कुछ दुकानें ही खुली थीं,जबकि बाकी अधिकांश दुकानें बंद रहीं। त्यौहार के दिनों में जहां सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता था,वहीं आज हालात ऐसे थे कि बैटरी रिक्शे तक आराम से चल रहे थे,जो सामान्य दिनों में यहां प्रतिबंधित रहते हैं।बारिश ने सिर्फ बाजारों ही नहीं, बल्कि लोगों के घरों को भी प्रभावित किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों,खासकर सोनिया विहार की गलियों में,नालियों का पानी घरों में घुस गया। लोगों को घर से पानी निकालने के लिए जूझना पड़ा।

रक्षाबंधन के दिन सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।दिल्ली पुलिस ने त्यौहार के दिन वाहन चालकों को जलभराव मार्ग और जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों और मेट्रो से सफर करने की सलाह दी।दिल्ली पुलिस जगह -जगह जाम न लगे और वाहन चालकों को परेशानी न हो इसके लिए सक्रिय नजर आई। हालांकि देर शाम तक कई जगह जाम जैसी स्थिति नजर आई।