
बरखेड़ा। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 18 नवंबर 2025 को 128 विधानसभा क्षेत्र बरखेड़ा में आयोजित होने वाली एकता पदयात्रा (यूनिटी मार्च) और विशाल जनसभा को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो उठा। कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के लिए क्षेत्रीय नेताओं ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बरखेड़ा क्षेत्र के विधायक प्रवक्तानंद महाराज, पूर्व जिला अध्यक्ष कासगंज के.पी. सोलंकी तथा भाजपा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक दिनेश पटेल ने संयुक्त रूप से यूनिटी मार्च के रूट प्लान, सभा स्थल और आवागमन व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया। नेताओं ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह पदयात्रा समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता का सशक्त संदेश देने वाली होगी।
निरीक्षण के दौरान नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया। सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, स्वागत-दल, प्रचार-प्रसार, सफाई व्यवस्था और पानी की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। नेताओं ने विश्वास जताया कि यह पदयात्रा ऐतिहासिक रूप लेगी और बरखेड़ा विधानसभा इसे उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत करेगी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल कश्यप, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा संजीव गंगवार, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता उर्फ पप्पन, सुमित गंगवार, दीपक सोनकर, चंद्रपाल दिवाकर, प्रेम शंकर गंगवार, देव मौर्य, खेमकन् मौर्य और छोटेलाल मौर्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्धारण कर सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के पश्चात कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विकास और सुशासन के प्रति जनता का विश्वास दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है।
एकता पदयात्रा को लेकर बरखेड़ा क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। नेताओं ने आशा व्यक्त की कि पदयात्रा और जनसभा में भारी भीड़ उमड़ेगी और सरदार पटेल की जयंती पर एकता का मजबूत संदेश क्षेत्र में गूंजेगा।