
पिनाहट। पिनाहट रेंज के बसई अरेला पंचायत कार्यालय में “ग्रीन चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेंजर गजेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। ग्रीन चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा की सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में वन विभाग से वन दरोगा कार्तिक सिंह,वन दरोगा धीरेन्द्र सिंह,वन रक्षक सोनवीर,वन रक्षक सतेंद्र यादव एवं ग्राम प्रधान व सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वे पेड़ों की कटाई रोकने, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा वन्य जीव संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। रेंजर चौधरी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए हर गांव को हरा-भरा बनाना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी अपने विचार रखे और पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों के बीच पौधे वितरित किए गए और उन्हें नियमित रूप से उनकी देखभाल करने का आह्वान किया गया। ग्रीन चौपाल के इस आयोजन से ग्रामीणों में नई ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संचार हुआ।