
बसई जगनेर। थाना बसई जगनेर क्षेत्र में एक युवक ने पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों के खिलाफ ठगी, धमकी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पीड़ित जितेश पुत्र राजेश (निवासी बसई जगनेर) ने आरोप लगाया कि उसकी मोटरसाइकिल (UP80 GN 0775) वर्ष 2023 में चोरी हो गई थी, जिसके बाद उसने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित ने बताया कि बाइक बरामद कराने के नाम पर आरोपी सुनिल तौमर (पूर्व थाना अध्यक्ष, बसई जगनेर), यदुवीर, देवेंद्र, सुरेश और राजकुमार ने लगातार पैसों की मांग की। FIR में आरोप है कि पूर्व थाना अध्यक्ष सुनिल तौमर और यदुवीर ने धमकाकर दो किस्तों में कुल 15,000 रुपये डलवाए, जबकि अन्य आरोपियों पर बाइक छुपाने, धमकाने और गाली-गलौज करने का आरोप है।
जितेश ने यह भी आरोप लगाया कि वह कई बार लिखित शिकायत लेकर थाने गया, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई और आरोपी लगातार धमकाते रहे कि “अगर पुलिस में गया तो झूठे मुकदमों में फंसा देंगे।” फरवरी 2024 में आरोपियों ने एक बार फिर 15,000 रुपये दबाव बनाकर लिए। लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने अदालत का सहारा लिया, जिसके बाद FIR दर्ज हुई।
थाना बसई जगनेर में दर्ज FIR में भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 506, 504, 420, 421, 424 समेत कई गंभीर धाराएँ शामिल की गई हैं। मामले की जांच उपनिरीक्षक किशोर कुमार गौतम को सौंपी गई है।
इस मामले पर पूर्व थाना अध्यक्ष सुनिल तौमर ने बताया कि मामला असत्य है और पहले भी इसकी जांच हो चुकी है, वे निर्दोष हैं। वहीं एसपी खेरागढ़ प्रीता सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज किया गया है और विवेचना निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।