
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बटेश्वर मेला में आज शाम भक्ति, संस्कृति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। मेला पंडाल में आयोजित लोक भजन गायक महावीर चाहर के भव्य कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ के जयघोष “हर हर महादेव” से हुआ। महावीर चाहर ने अपने मधुर स्वर में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिनमें ब्रज की संस्कृति, लोक परंपराओं और शिव भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। “भोले बाबा पार करो नैया” और “डमरू बजा बम बम बोले” जैसे भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा।
भक्ति से ओतप्रोत इस संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत, महिला मंडल और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने भजनों पर नृत्य करते हुए भोलेनाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
मेला अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे भक्ति कार्यक्रम बटेश्वर मेले की आध्यात्मिक पहचान को और सशक्त बनाते हैं।
इस भव्य आयोजन में कलाकार नेत्रपाल, राजकुमार, प्रेमपाल यादव, सत्यपाल और ब्रह्मा समस्त कलाकार दल ने भी मंच को जीवंत बनाया। देर रात तक भजनों का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस दिव्य संध्या का आनंद ले रहे हैं।