
बावन (हरदोई), 13 नवम्बर।
डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रभास कुँवर श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, बावन), विशिष्ट अतिथि डॉ. शीर्षन्दु शील त्रिवेदी, रश्मि द्विवेदी, उर्वशी त्रिवेदी और विकास मिश्रा (प्रधान प्रतिनिधि, औहदपुर) द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में ग्रामीण अंचलों के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में खो-खो (जूनियर) में उच्च प्राथमिक विद्यालय कौढा विजेता और उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्नई उपविजेता रहा। कबड्डी (बालिका वर्ग) में उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर ने बाजी मारी, जबकि कबड्डी (बालक वर्ग) में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ विजेता रहा।
लंबी कूद (बालक जूनियर) में कृपा शंकर मिश्रा प्रथम, चंद्र वैभव द्वितीय और अनुराग तृतीय रहे। सुलेख प्रतियोगिता में अंजली गौतम प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और मान्शी तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में आरती प्रथम, 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में अनुराग प्रथम, 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में सूरज प्रथम, बालिका दौड़ में सीतू सिंह प्रथम और लंबी कूद (बालिका वर्ग) में शिवांगी प्रथम रहीं।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र सिंह (प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विपिन त्रिवेदी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएँ और अभिभावक उपस्थित रहे और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभास कुँवर श्रीवास्तव के निर्देशन में ब्लॉक पीटीआई मनीष राठौर, अभिषेक गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, मनीष चंदेल, उदय शंकर मिश्रा, जीएस सिंह, अरुण बाजपेई, संतोष कुमार, सौरभ सिंह, धीरज मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमारी, निशा बाजपेई सहित अनेक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन पंकज अवस्थी, डॉ. श्वेता सिंह गौर, सत्येंद्र श्रीवास्तव और अनूप सिंह ने किया।