
जैदपुर (बाराबंकी)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बीडीओ हरख प्रीति वर्मा ने क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह ग्राम पंचायत भानमऊ के बूथ पर पहुँची, जहाँ ग्राम सचिव कृष्ण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अहमद और बीएलओ फार्म जमा करने तथा उनकी ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कर रहे थे।
बीडीओ प्रीति वर्मा ने बताया कि हरख ब्लॉक क्षेत्र में तेज़ी से एसआईआर फार्म जमा करके उनकी फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी उत्कृष्ट कार्य के चलते हरख ब्लॉक के कई बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
उन्होंने एसआईआर कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को और तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय के भीतर पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो सके।