इस कॉल से हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठग

आपके पास अगर कोई ऐसी कॉल आए जिसमें आपको एक सर्वे में शामिल होने और उसके बदले कुछ पैसे आपके वॉलेट में डालने की बात की जाए तो हो जाएं सावधान.

यह फोन किसी ठग हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल फिलहाल ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इस तरह के मामले गाजियाबाद में भी देखने को मिले हैं.

कैसे ठगते हैं ठग

  1. कॉल करने वाले लोगों से किसी प्रोडक्ट के सर्वे की बात करते हैं. इसमें उनके प्रोफाइल के बारे में पूछा जाता है.
  2. लोगों को 5 मिनट बात करने के बदले में वॉलेट में 50 रुपये देने की बात कही जाती है. बस इसी से लोग इनके झांसे में आ जाते हैं.
  3. जब बात हो जाती है तो लोगों को कोई एक डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेजने को कहा जाता है.
  4. इसके बाद लिंक के माध्यम से अकाउंट को हैक कर खाते से रुपये निकाल लिए जाते हैं. एक्सपर्ट का कहना यह रैंडम कॉल होती है.
  5. ठग यूपीआई के माध्यम से 50 रुपये भेजने की बात करते हैं.
  6. लिंक में पीड़ित को खुद डिटेल डालने के लिए कहा जाता है.
  7. लिंक में डिटेल भरने के दौरान उसे वॉलेट के कनेक्ट अकाउंट से रुपये निकाल लिए जाते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  1. किसी भी प्रकार के सर्वे कॉल में रुपये नहीं मिलते हैं. अगर कोई सर्वे के बदले रुपये देने की बात करें तो हो जाएं अलर्ट.
  2. ऐसी कॉल आए और आपसे कोई डॉक्युमेंट मांगा जाए तो बिल्कुल न दें. आपके डॉक्यूमेंट्स का  उपयोग दूसरों को ठगने में हो सकता है.
  3. ऐसी किसी कॉल पर कभी भी निजी जानकारी न दें.
  4. ऐसे लोगों से सवाल करें तो वह अपनी कॉल कट कर देंगे.
  5. कॉल के बाद या उसके साथ अगर कोई लिंक किसी तरह के इनाम के लिए भेजा जाए तो उस पर क्लिक ना करें.
  6. कॉलर भेजे लिंक पर अपनी या अकाउंट की डिटेल डालने को कहे तो कोई डिटेल न दें.
  7. लिंक पर क्लिक करने के दौरान अगर कोई ऐप अचानक से इंस्टॉल हो जाए तो फोन को तुरंत फॉर्मेट करें.

ये भी पढ़े :-

लव जिहाद कानून होने से किन-किन हो रही परेशानी ?

इसका इस्तेमाल: फारूक अब्दुल्ला