
फतेहपुर-बाराबंकी। कस्बा बेलहरा क्षेत्र स्थित सिद्धेश्वर मैदानी बाबा परिसर में शनिवार रात भव्य देवी जागरण का आयोजन हुआ। नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जागरण पार्टी पंजाब के कलाकारों ने मां का गुणगान किया, वहीं वृंदावन के कलाकारों ने आकर्षक झांकियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक तारिक किशोर द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद “देखकर दरबार तेरा मां, दिल दिवाना हो गया” जैसे भजन प्रस्तुत किए गए, जिसने भक्तों का मन मोह लिया। कलाकारों ने गणेश झांकी, राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती की झांकियों के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने मां के दरबार में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. विश्वनाथ मिश्रा, सुनील सोनी, सुभाष जायसवाल, विनीत जैन, बंटी गुप्ता, अरविंद जैन, लालू पोरवाल, कपिल जायसवाल, ऋषि गुप्ता और गौरव जयसवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भव्य देवी जागरण ने न केवल धार्मिक आस्था को जागृत किया, बल्कि क्षेत्रवासियों के लिए सामूहिक उल्लास और मनोरंजन का भी अवसर प्रदान किया।