नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट हुए हैं। इस हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी के घायल होने की कोई खबर है। भाजपा सासंद ने तृणमूल को इस हमले का आरोपी ठहराया है। तो वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल में बढ़ रही हिंसा को लेकर चिंता जताई है। अर्जुन सिंह के घर पर हुए हमले के बाद अब बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।
गृह मंत्री ने फोन कर पूछा हालचाल
यह हमला बुधवार सुबह 6 बजे के करीब हुआ। ख़बरों के अनुसार तीन बाइक सवारों द्वारा अर्जुन के घर के बाहर तीन बम फेंके गए। अर्जुन सिंह ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने अर्जुन को फोन कर हालचाल लिया। सांसद ने एनआईए जांच की मांग की है।
ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अर्जुन
30 सितंबर से होने वाले उपचुनावों में ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। भाजपा ने मंगलवाल को भवानीपुर सीट से अर्जुन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया था। तो अर्जुन ने ट्वीट में तृणमूल पर निशाना साधते टीएमसी को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है।
टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे अर्जुन
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि विस्फोट बंगाल बीजेपी में अंदरुनी कलह का नतीजा है। बता दें कि अर्जुन सिंह पहले तृणमूल कांग्रेस के ही नेता थे और वह विधायक भी रहे थे। वह 2019 में तृणमूल से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वह चुनाव जीतकर सांसद बने थे। भाटपारा-जगतदल बेल्ट उनका गढ़ है। यह वही क्षेत्र है जहाँ बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भी तृणमूल और बीजेपी के बीच छिटपुट झड़पें हुई थीं।