नई दिल्ली। ब्लैक फंगस के मरीज़ों के लिए राहत भरी खबर है। बंगाल के वैज्ञानिक ने जांच के लिए स्वदेशी किट तैयार किया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ पिछले दिनों ब्लैक फंगस के भी अनेक मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से कई लोगों ने दम तोड़ दिया।
दुनिया की सबसे सस्ती देसी किट
राजा मजूमदार ने दावा किया कि कंपनी के वैज्ञानिकों ने ब्लैक फंगस की सबसे सस्ती परीक्षण किट बनाने में ने कामयाबी प्रापत की है। शोध के दौरान कलकत्ता विव्श्रविघालय के जैव प्रौधोगिकी विभाग ने किट की गुणवता की जांच की है और इसकी पुष्टि की है। कपंनी ने दावा किया है कि उसके पास 10 लाख से ज्यादा स्टॉक है।
जीसीसी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड
किट तैयार करने वाली कंपनी जीसीसी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजा मजूमदार ने बताया कि बाजार में पहले 7000-8000 रुपये में किट उपलब्ध थी, लेकिन नई तकनीक की वजह से इसकी कीमत में गिरावट आई है। अब यह 1000 रुपये में उपलब्ध है। यह ब्लैक फंगस टेस्ट किट बनाने वाली देश की पहली कंपनी है। दुनिया में अभी तक इससे सस्ती किट बनाने वाली कोई कंपनी नहीं है।