अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ

बेनीगंज/हरदोई। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। कस्बों और गांवों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोग परेशान हैं और पुलिस प्रशासन को चुनौती मिल रही है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के बदौली गांव में 26 अगस्त की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण पार कर दिए।

पीड़ित केशन पुत्र बटेश्वर ने बताया कि मंगलवार रात अज्ञात चोर घर के पीछे वाले कमरे से सेंध लगाकर अंदर घुसे। पहले बड़े बक्से के कारण नाकाम हुए, लेकिन पास के दूसरे कमरे में सेंध लगाकर रखा बक्सा और बैग उठा ले गए। उसमें उसकी बेटी और बहू के लाखों के जेवरात रखे थे।

सुबह परिजनों ने उठकर देखा तो कमरे में सेंध लगी थी और सामान गायब था। जानकारी के बाद आसपास के गांवों में तलाश की गई लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश सरोज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।