
बेनीगंज/हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मढ़पाई गांव में बुधवार को लकड़कट्टों द्वारा दिनदहाड़े तीन नीम के पेड़, जो कि प्रतिबंधित प्रजाति में आते हैं, काटने की शिकायत पर वन विभाग ने कार्रवाई की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने लकड़ी को कब्जे में लेकर तीन लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह जादौन ने बताया कि लकड़कट्टों ने तीन प्रतिबंधित नीम के पेड़ और कुछ अन्य छूट प्रजाति के पेड़ अवैध रूप से काटे। वन रेंज कछौना की टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी को बरामद कर लिया।
इस मामले में पेड़ मालिक छेदालाल पुत्र सुदर्शन, राजाराम पुत्र छोटकन्नू और ठेकेदार उग्रसेन के खिलाफ उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध कटान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वन अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरती जाएगी।