बेनीगंज में विराट दंगल के दूसरे दिन पहलवानों ने दिखाया दमखम, माहौल रहा रोमांचक

बेनीगंज।नगर के गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे विराट दंगल के दूसरे दिन दर्शकों को शानदार मुकाबलों का आनंद मिला। बाहर से आए कई पहलवानों ने अखाड़े में जोरदार प्रदर्शन किया और लोगों में उत्साह का माहौल कायम किया।
दंगल के संयोजक कदीर पहलवान (संडीला) ने बताया कि इस आयोजन में देश के कई राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी पहलवान आए हैं। हर मुकाबले में जोड़ीदारों के साथ दो-दो हाथ कर रहे पहलवानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। क्षेत्रीय लोगों में भी दंगल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
दूसरे दिन की शुरुआत जबर्दस्त रही। जम्मू-कश्मीर से आए पहलवान फैजल ने दो बड़ी बाज़ी अपने नाम की। वहीं, हनुमान गढ़ी, अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के पहलवान नगेंद्र दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को चित किया और अखाड़े की धूल चटाई। इसके अलावा पहलवान गूंगा का भी जोरदार मुकाबला हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
दूसरे दिन अन्य कई पहलवानों ने भी अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। अखाड़े में दांव-पेंच, तालियों की गूंज और खेल भावना से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे और उन्होंने कुश्ती के हर मुकाबले का आनंद लिया।