डीएफएमओ और उपजिला अधिकारी ने भदरौली में की सरकारी बोरियों की छापेमारी, बाजरा बरामद


भदरौली।
कस्बा भदरौली स्थित प्राइवेट गल्ला खरीद की दुकान पर शनिवार को जिला खाद्य विवरण अधिकारी (DFMO) नंदकिशोर और एसडीएम बाह संतोष शुक्ला ने छापेमारी की। इस दौरान दुकान में सरकारी बोरियों में भरा हुआ बाजरा बरामद हुआ, जिससे दुकान में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम ने सैकड़ों बोरियों को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, थाना पिनाहट क्षेत्र के भदरौली में अचानक छापेमारी के दौरान गोदाम में 449 सरकारी बोरियों में बाजरा भरा हुआ पाया गया और 132 बोरी खाली बरामद हुईं। प्रशासनिक टीम और थाना पुलिस ने मौके पर मौजूद रहते हुए सभी बोरियों को जप्त किया। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मचा और कई दुकानें बंद कर भागते हुए नजर आए।
एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कस्बा भदरौली में कालीचरण के नाम से चल रही प्राइवेट फर्म पर सरकारी खाद्य एवं औषधि विभाग की 449 बोरियों में बाजरा भरा पाया गया। साथ ही 312 बोरी खाली मिलीं। मामले में एफआईआर पंजीकृत कराई जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।