
भदरौली। थाना बसई अरेला पुलिस ने स्टंटबाजी करते हुए तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना बसई अरेला पुलिस क्षेत्र और मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अरनौटा तिराहे पर फतेहाबाद आगरा की ओर जा रहे तीन युवक स्टंटबाजी करते हुए मोटरसाइकिल चला रहे थे।
पुलिस ने युवकों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने और तेज गति से बाइक भगाना शुरू कर दिया। उसी समय अरनौटा लाइब्रेरी से छात्र-छात्राएं पढ़कर बाहर आ रही थीं। युवक उनकी भीड़ के बीच से मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में चलाकर उनके जीवन को जोखिम में डाल रहे थे।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को अरनौटा तिराहे से करीब 50 मीटर दूर रोक लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम क्रमशः अंशु पुत्र रमेशचन्द (26 वर्ष), सोनू पुत्र लखमी (21 वर्ष), और बन्टी पुत्र राजेन्द्र कुशवाह (18 वर्ष) बताया।
युवकों से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए, लेकिन वे उन्हें दिखाने में असफल रहे। युवकों ने पूछताछ के दौरान यह भी कहा कि “हम तो ऐसे ही मोटरसाइकिल चलाते हैं और ऐसे ही चलाते रहेंगे।” पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सड़क नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि युवाओं की लापरवाही से न केवल उनका खुद का जीवन, बल्कि राहगीरों और छात्रों की जान पर भी खतरा था।