भागूपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत रोजगार योजना पर बैठक, ग्रामीणों को नई योजनाओं की जानकारी

एत्मादपुर।भागूपुर ग्राम पंचायत में शासन के निर्देश पर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (VB Ram Ji अधिनियम) के प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई। यह योजना वर्तमान मनरेगा स्कीम का स्थान लेगी और ग्रामीणों को रोजगार की गारंटी एवं अन्य लाभ प्रदान करेगी।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधानों द्वारा की गई। ग्राम पंचायत सचिवों ने ग्रामीणों को नई योजना के मुख्य प्रावधानों से अवगत कराया। इसमें 125 दिनों की रोजगार गारंटी, समय पर मजदूरी भुगतान, कार्य न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता, ग्रामीण अवसंरचना व जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में कार्य कराने जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं। सभी विभागों के समेकित विकसित भारत पंचायत प्लान के माध्यम से कार्यों का चयन ग्राम पंचायत करेगी।
ग्रामीणों को योजना की जानकारी पम्पलेट, पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से भी दी गई। बैठक में रोजगार सेवक, ग्रामीण मजदूर, महिलाएं और किसान उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
विशेष गतिविधियाँ:
भागूपुर में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के निदेशक विपुल उज्ज्वल, आईएएस ने बैठक में भाग लिया। ग्राम पंचायत विकास योजना में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और जनभागीदारी बढ़ाने हेतु गेमकार्ड एप्लीकेशन की पायलट टेस्टिंग की गई। इस एप्लीकेशन के माध्यम से ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिकता तय करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। निदेशक ने ग्राम पंचायत में संचालित लाइब्रेरी का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीण:
ग्राम प्रधान राकेश यादव, बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल, डीपीआरओ मनीष कुमार, एडीओ पंचायत पंकज कुमार, एपीओ अजय कुमार, सचिव गौरव शर्मा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।