पुरी, काशी, अयोध्या और गंगासागर की तीर्थयात्रा अब एक साथ

पुरी, काशी, अयोध्या और गंगासागर की तीर्थयात्रा अब एक साथ

भारतीय रेलवे के तहत कार्यरत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से पुरी, कोलकाता, गंगासागर, अयोध्या, काशी, बैजनाथधाम आदि पवित्र स्थलों की नौ रात व दस दिन की विशेष यात्रा की घोषणा की है। यह यात्रा 13 से 22 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
इस ट्रेन यात्रा की शुरुआत आगरा कैंट से होगी और यह गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथधाम, वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को कवर करेगी। ट्रेन में 02 एसी, 03 एसी और स्लीपर क्लास की कुल 767 सीटें उपलब्ध हैं।
यात्रा में शामिल सुविधाएं:
वातानुकूलित/नॉन-एसी बसों से स्थानीय भ्रमण
शाकाहारी नाश्ता, दोपहर और रात्रि भोजन
होटल में ठहरने की व्यवस्था (श्रेणी अनुसार)
वॉश एंड चेंज सुविधा
पैकेज की दरें (प्रति व्यक्ति):
इकोनॉमी (स्लीपर): ₹18,460 | बच्चे (5-11): ₹17,330
स्टैंडर्ड (3AC): ₹30,480 | बच्चे (5-11): ₹29,150
कम्फर्ट (2AC): ₹40,300 | बच्चे (5-11): ₹38,700
यात्रियों के लिए एलटीसी और ईएमआई सुविधा भी उपलब्ध है। बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी कार्यालय (पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ) या वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।