भारत-यू.के. रिश्तों को नई ऊर्जा: विश्वास स्वरूप अग्रवाल की लंदन में कूटनीतिक पहल

लखनऊ/कानपुर।उत्तर प्रदेश के प्रख्यात उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने लंदन प्रवास के दौरान एक अहम पहल की। उन्होंने ब्रिटेन की संसद के स्टॉक पोर्ट से सांसद एवं भारतीय मूल के प्रतिष्ठित नेता नावेन्दु मिश्रा से मुलाकात कर उद्योग और निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत वार्ता की।

इस मुलाकात को केवल एक औपचारिक भेंट न मानकर, बल्कि भारत-यू.के. रिश्तों को नए आयाम देने वाली कूटनीतिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। विश्वास स्वरूप अग्रवाल और सांसद नावेन्दु मिश्रा की बातचीत से यह साफ है कि भारतीय मूल के उद्योगपति और राजनेता मिलकर भारत की आर्थिक पहचान को और मजबूत बना रहे हैं।

गौरतलब है कि सांसद नावेन्दु मिश्रा का मूल संबंध उत्तर प्रदेश से है। ऐसे में यह संवाद केवल उद्योग तक सीमित न रहकर उत्तर प्रदेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर बना। चर्चा के दौरान उद्योग, व्यापार, निवेश और प्रवासी भारतीयों की सहभागिता को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात आने वाले समय में भारत और ब्रिटेन के बीच न केवल औद्योगिक, बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों को भी नई मजबूती देगी।

बैठक के समापन पर यह संदेश स्पष्ट हुआ कि उत्तर प्रदेश और भारत का उद्योग जगत अब वैश्विक अवसरों की ओर अग्रसर है और नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए तैयार है।