भरथापुर नाव हादसा: कारागार मंत्री सुरेश राही पहुँचे घटना स्थल, परिजनों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

बहराइच। कतर्नियाघाट क्षेत्र के भरथापुर गांव में कौड़ियाला नदी में हुए नाव हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं। हादसे के समय नाव में सवार 13 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। राहत और बचाव कार्य में एसएसबी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार जुटी हैं। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

प्रदेश के कारागार मंत्री सुरेश राही भी भरथापुर गांव पहुंचे। उन्होंने लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया। मंत्री ने कहा, “जब तक अंतिम व्यक्ति का पता नहीं चल जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।”

घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, उप जिलाधिकारी राम दयाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बचाव दलों के साथ समन्वय बनाकर नदी में सर्च ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी कि नदी पार बसे गांवों का स्थायी विस्थापन किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

प्रशासन ने भरथापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में राहतकर्मियों, ग्रामीणों और अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। ग्राम प्रधान इकरार अंसारी को भोजन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इसकी निगरानी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राहत और बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता। गांव में सुरक्षा और सहायता के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।