भरथापुर में सांसद व विधायक का दौरा, नाव हादसे से प्रभावित परिवारों को दी सांत्वना

बहराइच। तहसील मिहींपुरवा के ग्राम भरथापुर में नाव हादसे से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे सांसद डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख सौरभ वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

सांसद ने राहत और रेस्क्यू कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील प्रशासन को यह भी कहा कि किसी भी परिवार को सरकारी मदद से वंचित न रहने दिया जाए।

इस मौके पर सांसद और विधायक ने ग्रामवासियों को खाद्यान्न किट भी वितरित की। भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी राम दयाल सहित कई अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।