भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों के लिए सुरक्षा व सहयोग की मांग

शाहाबाद (हरदोई)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी श्री धर त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी अंकित को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों व सेमिनारों के सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रशासनिक सहयोग एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई।
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह की स्वीकृति व निर्देशानुसार भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ऐरिवार स्वयं सुरक्षा समिति (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय चेतना दिवस के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और हिंसा के विरोध में कानून व्यवस्था को सहयोग देने, सामाजिक चेतना बढ़ाने, अनुशासन, शिष्टाचार, लोक व्यवहार तथा अपराधियों को पनाह न देने जैसे विषयों पर प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम कार्यक्रम 09 जनवरी 2026 को उड़ीसा के पुरी सागर तट बीच पर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम 13 एवं 14 जनवरी 2026 को हरियाणा चेरीटेबल सोसाइटी रोड नंबर-6, सागर द्वीप, दक्षिण परगना, पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। तीसरा कार्यक्रम जसीडीह रेलवे स्टेशन के निकट आम के बाग में, जिला देवघर (झारखंड) में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिविर एवं पंचायत के सभी कार्यक्रम पूर्ण रूप से शालीनता, अनुशासन और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त किसानों, खेतिहर मजदूरों, महिलाओं, दलितों एवं आदिवासियों को राष्ट्र व समाज के विकास में भूमिका, कर्तव्य, नागरिक अधिकार, कानून व्यवस्था में सहयोग, रोजगार गारंटी योजना, सूचना का अधिकार, महिला संरक्षण तथा पर्यावरण व वन्यजीव सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) एवं सहयोगी संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। किसान यूनियन ने खेतिहर मजदूरों, किसानों एवं महिलाओं के हित में संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण शिविर एवं पंचायत स्थलों पर सहयोग व सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की है।