नई दिल्ली। भारतीय सम्मान पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष माननीय श्री रविन्द्र कुमार सिंह जी ने मुरादाबाद मे मीटिंग के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कि पार्टी भारतीय संविधान को सर्वोपरि मानते हुए पीड़ित शोषित दबे कुचले दलित, अल्पसंख्यक , पिछड़े वर्ग , विमुक्त घुमंतू जनजातियों एव किन्नर वर्ग के मौलिक अधिकारों एवं उत्थान के लिए प्राथमिकता पर कार्य करेगी तथा प्रदेश की शिक्षा , चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा मे कार्य करेगी बढती हुई महंगाई का विरोध करेगी तथा उत्तर प्रदेश मे आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए सभी को बूथ मजबुत करने पर जोर दिया।तथा बीजना निवासी मौहम्मद परवेज खाँ को प्रदेश अध्यक्ष- अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया।
मीडिया से की बातचीत
मौहम्मद परवेज खाँ ने मीडिया से कहा कि मैं प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्याकारिणी का दिल की गहराईयों से हार्दिक धन्यवाद करता हूँ कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मे मुझ पर विश्वास करके जो अहम जिम्मेदारी दी है मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ उस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा तथा बिना जाति धर्म एवं लैन्गिक भेदभाव किए जनता की आवाज बनकर कार्य करूंगा । तथा प्रदेश के सभी जिलों में बूथ स्तरीय कार्याकारिणीयों का गठन कर पार्टी को मजबुत व सशक्त बनाने के लिये प्रयासरत रहूँगा।
पार्टी के अन्य लोग भी हुए शामिल
मीटिंग मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रानू छारी सचिव हाजी सुहैल अहमद, राष्ट्रीय सचिव-युवा मोर्चा- श्री रूपक सिंह , प्रदेश महासचिव श्री ओम सरन सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा – श्रीमति पूनम भसीन एवं मुरादाबाद मे कार्यकार्ता शामिल हुए।