
पसगवां/अजबापुर-खीरी। भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश (अवध प्रांत) ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी अभियान के तहत मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारियों को सौंपा। इसी क्रम में जिला महामंत्री उपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पसगवां खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब है कि संगठन ने एक ही दिन में प्रदेश के सभी 822 विकास खंडों में यह ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों में खाद, बीज और कृषि रसायनों की पर्याप्त उपलब्धता, मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई, खराब पड़े सरकारी नलकूपों की मरम्मत, कैनालों और सिंचाई नालियों की मनरेगा से सफाई, फसलों की सिंचाई के लिए दिन में अबाध विद्युत आपूर्ति तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के सतत प्रशिक्षण की व्यवस्था शामिल है।
मुख्यमंत्री को संबोधित यह ज्ञापन पसगवां खंड विकास अधिकारी मोहित कौशिक की अनुपस्थिति में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सतीश वर्मा को सौंपा गया।
ज्ञापन देने के दौरान जिला महामंत्री उपेन्द्र पाण्डेय के साथ दीपक शुक्ला, विजय शुक्ला, दीपू यादव, धर्मेंद्र शुक्ला, गुड्डा पाण्डेय, संजय खरे, अतुल मिश्रा, अरविंद तिवारी, कुलदीप शुक्ला, प्रांजल सिंह, सगन शुक्ला, अरशद खान और नरेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।