भटनी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन में चढ़ते समय यात्री गंभीर रूप से घायल

देवरिया। जिले के भटनी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया, जब एक यात्री लिच्छवी एक्सप्रेस में चढ़ते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लखन राम (45 वर्ष), पुत्री मीना देवी, निवासी नारायणी मथपुरा, थाना एकमा, जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, लखन राम दिल्ली से लौटकर लिच्छवी एक्सप्रेस से भटनी पहुँचे। ट्रेन रुकने पर वे पानी भरने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गए। इस बीच ट्रेन के प्रस्थान का सिग्नल मिलते ही वह तेज़ी से ट्रेन में चढ़ने लगे, लेकिन उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर नीचे गिर पड़े। धीमी रफ्तार में होने के बावजूद वे कुछ दूरी तक घसीटते चले गए।

घटना देखकर यात्रियों ने शोर मचाया और ट्रेन को रोक दिया गया। मौके पर पहुँची आरपीएफ और जीआरपी टीम ने घायल यात्री को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल लखन राम को पहले भटनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया गया।

घटना स्थल पर आरपीएफ व जीआरपी एएसआई कप्तान सिंह, हेड कांस्टेबल गुलाम गौस, रमेशचंद्र यादव और कांस्टेबल श्रीराम सिंह मौजूद रहे। पुलिस टीम की तत्परता से यात्री की जान बच सकी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।