
भाटपार रानी, देवरिया। भारी बारिश से फसलों की बर्बादी, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, एम.एस.पी. के लिए कानून, कर्ज माफी, बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के ऐलान के साथ किसान सभा मण्डल कमेटी बनकटा उतरी का सम्मेलन शुक्रवार को सिकटिया दिनचक खेल के मैदान में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड बृजानन्द यादव ने की। सम्मेलन को किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधु शरण, कामरेड जयप्रकाश यादव और कामरेड चंद्रभान कुशवाहा ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत डा. सतीश चन्द्र सिंह द्वारा झण्डा रोहण और शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
सम्मेलन में 13 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें बृजानन्द यादव को अध्यक्ष, किताब यादव को मंत्री, नवलबिहारी व केशव सिंह को उपाध्यक्ष, चंद्रभान सिंह को संयुक्त मंत्री और डा. सतीश चन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष पदाधिकारी चुना गया।
आगामी 01 और 02 नवम्बर 2025 को भलूवनी क्षेत्र के टेकुआ चौराहा में आयोजित होने वाले दो दिवसीय जिला सम्मलेन में भाग लेने के लिए 15 प्रतिनिधियों का चुनाव भी सम्मेलन में किया गया।
सम्मेलन में नथुनी कुशवाहा, केशव सिंह, बैलिस्टर प्रसाद, रमाकांत कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद, योगेन्द्र पाल सहित दर्जनों अन्य किसान और प्रतिनिधि मौजूद रहे। सम्मेलन के अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सम्मेलन का समापन किया गया।