
अमर भारती ब्यूरो, भाटपार रानी, देवरिया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को लार पूर्वी वार्ड नंबर 31 का दौरा किया, जहां उन्हें क्षेत्रीय जनता ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जनता ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और चाय पर चर्चा करते हुए विकास, दीपावली की तैयारियों, छठ पर्व पर घाटों की सफाई और वर्तमान समस्याओं पर अपने सुझाव दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीशचंद्र तिवारी के पुत्र और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश चंद्र तिवारी इस बार लार पूर्वी वार्ड नंबर 31 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस भ्रमण में उन्होंने क्षेत्र की जनता से प्रत्यक्ष संवाद किया और विकास, स्वच्छता, सड़क एवं जल व्यवस्थाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
चुनावी दौरे के दौरान चनुकी बाजार में पहुंचने पर पूर्व ग्राम प्रधान दीक्षितौली अवधेश कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान करमुआ रामप्रवेश साहनी, भूतपूर्व सिपाही हरेंद्र यादव, दीपी पासवान, केशव यादव, प्रेमचंद्र गौड़, मिट्ठू, आनंद तिवारी, सुमित यादव, डिंपल सिंह, नंदलाल गौड़ सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने उन्हें स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं एवं अपेक्षाओं पर बातचीत की।
सर्वेश चंद्र तिवारी ने ठाकुर गौरी, रामनगर, गौरी अमेठिया, रावतपार रघेन, चनुकी, बभनौली समेत अन्य गांवों में भी क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की और विकास, सामाजिक कल्याण, सुरक्षा और स्थानीय सुविधाओं के मुद्दों पर चर्चा की। जनता ने इस अवसर पर उनका भरपूर समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि चुनावी दौरे का उद्देश्य केवल चुनावी प्रचार नहीं है, बल्कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समझना, उनके सुझाव सुनना और उनके हित में काम करना है। उन्होंने क्षेत्र की साफ-सफाई, जलापूर्ति और सुरक्षा जैसी मुद्दों को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया।
भ्रमण के दौरान जनता ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने सहयोग एवं समर्थन का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पूर्व ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों और युवा प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने सर्वेश चंद्र तिवारी के प्रति अपनी अपेक्षाओं और समर्थन को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।