
अमर भारती ब्यूरो, देवरिया।देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी प्रभारी का ड्यूटी के दौरान सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जो सोमवार को तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
वीडियो में चौकी इंचार्ज मनोज कुमार उपाध्याय कुर्सी पर गहरी नींद में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि फरियादी अपनी समस्या लेकर चौकी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अधिकारी के सोने के कारण उनकी शिकायत सुनी नहीं गई और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस कर्मियों का यह हाल देख लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जनता का कहना है कि जब चौकी प्रभारी ही ड्यूटी में लापरवाही बरतेंगे, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
वहीं चौकी परिसर में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई है। लोगों का कहना है कि चौकी पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे फरियादियों को न्याय और भरोसे की उम्मीद रहती है, लेकिन ऐसी तस्वीरें पूरे सिस्टम की छवि को धूमिल करती हैं।
क्या कहा सीओ भाटपार रानी ने:
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।