रेलवे की जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह, चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने रेलवे से तत्काल नवनीकरण की मांग की

भटनी (देवरिया), संवाददाता राकेश मद्धेशिया।
भटनी नगर पंचायत चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-प्रथम, वाराणसी को पत्र भेजकर रेलवे से जुड़ी एक गंभीर और जनहित से संबंधित समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि भटनी रेलवे जंक्शन से विकास चौक तक जाने वाली 116 नं. रेलवे क्रॉसिंग गेट की सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसका तत्काल नवनीकरण कराया जाए।

चेयरमैन गुप्ता ने बताया कि यह मार्ग न सिर्फ भटनी जंक्शन का प्रमुख संपर्क मार्ग है, बल्कि इसी रास्ते से देवरिया जनपद और बिहार से आने-जाने वाले हजारों यात्री प्रतिदिन गुजरते हैं। सड़क की खस्ताहाली के चलते आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो इस पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा हो जाता है।

उन्होंने बताया कि आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह जनहित को सर्वोपरि मानते हुए इस मार्ग के नवनीकरण की दिशा में त्वरित कदम उठाए।

चेयरमैन ने यह भी कहा कि यह अब सिर्फ एक स्थानीय मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि एक जनसुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय बन चुका है। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

विजय कुमार गुप्ता ने मांग की कि रेलवे प्रशासन तुरंत मरम्मत कार्य प्रारंभ कर जनता को राहत दे। इस संदर्भ में नगर पंचायत द्वारा रेलवे के कार्य निरीक्षक (आई०ओ०डब्लू०), भटनी जंक्शन को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है, ताकि स्थानीय स्तर पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।