भटनी में बड़ी चोरी! रातों-रात दो दुकानों पर धावा — चोरों ने गुमटी उड़ाई, शराब की पेटियाँ लूटीं, सीसीटीवी का बॉक्स तक उखाड़ ले गए

भटनी, देवरिया। भटनी नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने ऐसी संगठित वारदात को अंजाम दिया कि पूरा इलाका दहशत में है। बाईपास रोड पर दो दुकानों पर धावा बोलते हुए चोरों ने न सिर्फ ताले तोड़े, बल्कि हजारों रुपये का सामान व नगदी लूट ले गए। हैरानी की बात यह है कि चोर सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का पूरा DVR बॉक्स तक उखाड़कर ले गए, जिससे साफ है कि वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी।

पहली चोरी हतवा गांव प्राइमरी टोला निवासी मनीष शर्मा पुत्र स्व. राजाराम की गुमटी पर हुई। सुबह करीब 5 बजे जब मनीष दुकान पहुंचे तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो सिगरेट, गुटखा, चांदी की राखी और करीब 13 हजार रुपये नगद गायब थे। उन्होंने तुरंत पास की देशी शराब दुकान के मुंशी को फुटेज दिखाने बुलाया, मगर चोर इससे भी आगे निकले।

बगल की देशी शराब दुकान, जो अनुज्ञापी प्रेमशंकर धार द्विवेदी की है, वहां दृश्य और भी चौंकाने वाला था। चोर छत की सीमेंट/करकट चादर काटकर अंदर घुसे और दुकान का सारा लेआउट देखकर ऐसे माल समेटा जैसे पहले से हर चीज की जानकारी हो। दुकान से 28% की 15 पेटियाँ, 25% की 10 पेटियाँ और मसाला की 5 पेटियाँ गायब थीं। इसके अलावा करीब 12 हजार रुपये फुटकर नगद भी उठा ले गए।

सबसे बड़ा झटका यह रहा कि चोर वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे का पूरा DVR बॉक्स उखाड़कर ले गए, जिससे फुटेज मिलना असंभव हो गया। पुलिस के अनुसार यह चोरी एक संगठित गैंग द्वारा की गई है जो इलाके की रेकी करके आया था।

स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है और लोगों का कहना है कि यदि रात में पुलिस गश्त मजबूत होती तो इतनी बड़ी चोरी संभव नहीं थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट टीम बुला चुकी है और जांच तेज कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है।
इस वारदात ने लोगों में एक ही सवाल छोड़ दिया है—
आखिर भटनी में इतना बड़ा चोरीकांड किसने और कैसे कर दिया?