नई दिल्ली। भारत की पैरालिंपिक्स टेबल टेनिस खिलाङी भाविना पटेल टोक्यों पैरालंपिक्स के सेमिफाइनल में पहुँच गई हैं। वह पैरालंपिक्स के खेलों में भारत की ओर से पहुँचने वाली पहली खिलाङी हैं। उन्होनें शनिवार को टोक्यो खेलों में महिला वर्ग के सेमिफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7,11-4,9-11,11-8 से मात दी। अब वह गोल्ड मेडल जीतने से महज एक कदम दूर हैं। 34 वर्षीय भाविना की मौजूदा वल्र्ड रैंकिंग 12 हैं। वह क्लास 4 की श्रेणी की पैरा एथलीट हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पैरालंपिक्स के फाइनल में पहुँचते ही भाविना को बधाई देने वालों को तांता लग गया। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए भाविना को फाइनल में पहुँचने पर बधाई दी साथ ही उन्हें बगैर किसी दबाव को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री किरण रिजिजू ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई अन्य लोगों ने भी बधाई दी हैं।
फाइनल का इंतजार
गुजरात के मेहसाणा की भाविना पटेल अब गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। टेबल टेनिस में उनका फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को चीन की झाउ यिंग से होगा। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 715 बजे शुरू होगा।