भेड़ियों के हमलों से पीड़ितों का हाल जानने बहराइच पहुँचे वन मंत्री

बहराइच।
कैसरगंज क्षेत्र के मझारा तौकली गाँव में भेड़ियों के लगातार हमलों से घायल बच्चों और महिलाओं से मिलने के लिए प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुँचे। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

मंत्री ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का हालचाल लिया और उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि पीड़ितों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत और आर्थिक सहायता समय पर पहुँचाई जाए। साथ ही गाँव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि ग्रामीण भयमुक्त जीवन जी सकें। वन्यजीव विभाग की टीमों को चौबीसों घंटे सतर्क रहते हुए निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए।

मंत्री की यह पहल केवल प्रशासनिक दायित्व तक सीमित नहीं रही। उन्होंने अपने आत्मीय व्यवहार से पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। उनकी उपस्थिति ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में विश्वास जगाया और प्रशासनिक तंत्र को नई ऊर्जा प्रदान की।