
गोण्डा। वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज–नवाबगंज सीमा पर रविवार सुबह लगभग आठ बजे हुए खौफनाक सड़क हादसे में ब्रेज़ा कार और तेज रफ्तार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में इलाज के दौरान तीन लोगों—एक महिला और दो युवकों—की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी गोंडा के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हैं और बंगलौर में रहते हैं। वे शादी समारोह में शामिल होने गोंडा आए थे और रविवार सुबह ब्रेज़ा कार से अयोध्या एयरपोर्ट होकर बंगलौर लौट रहे थे। रास्ते में सैदानी चौकी के पास अनभुला मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार उत्तराखंड रोडवेज बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
भीषण हादसे की सूचना पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा। छह वर्षीय एक बच्ची को मामूली चोटें आईं, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान नीता अग्रवाल (40), अक्षत (22) और आशु (22) की मौत हो गई। वहीं नेहा अग्रवाल और नितिन अग्रवाल को हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि सभी लोग रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और हवाई जहाज से बंगलौर लौटने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बस से कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और पीड़ित परिवारों में कोहराम का माहौल है।