9 चीनी इंजीनियरों की मौत
नई दिल्ली। पाकिस्तान के उत्तरी राज्य खैबर पख्तूख्वा एक घटना हुई है वहां एक बस में बम धमाका हुआ है, जानकारी मिल रही है कि इस हादसे से 13 लोगों की मृत्यु हुई है। बता दें कि मरने वालों में 9 नागरिक चीन के भी हैं।
एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत
थे ये सभी इंजीनियर थे। जो कि चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर से जुड़े एक एक प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे। इनके अलावा एक पाकिस्तानी सैनिक की भी मृत्यु हो गई।
आतंकियो की चाल
बताया जा रहा है कि बस को निशाना बनाया गया है और इसके पीछे आतंकियो की चाल है। हालांकि अभी ये नही पता चल पाया कि बम रोड पर था या फिर बस में था या फिर बस में था। बम के धमाके के बाद बस एक गहरे नाले में जा गिरी, जिसके चलते काफी नुकसान हुआ है।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
फिलहाल राहत एवं बचाव हो रहा है और जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। बता दें कि इस घटना से इस बम धमाके से काफी लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि जिस बस को निशाना बनाकर धमाका किया गया था, उसमें 30 चीनी इंजीनियर भी सवार थे। ये लोग ऊपरी कोहिस्तान इलाके में स्थित दासू डैम पर जा रहे थे।