UPI: अब एक दिन में कर पाएंगे 10 लाख का ट्रांजेक्शन!

UPI: आज से यूपीआई से जुड़े नियम बदल गए हैं और ये बदलाव हर उस आम आदमी को प्रभावित करने वाले हैं, जो रोज़ाना यूपीआई का इस्तेमाल करता है। अब आप एक दिन में यूपीआई से पूरे 10 लाख रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने ये बड़ा फैसला लिया है, जो 15 सितंबर से लागू हो गया है।

UPI: UPI में बड़ा बदलाव!

यह बदलाव क्यों किया गया, किसे इसका फायदा होगा और आम जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा – आइए विस्तार से जानते हैं। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई जिसने पिछले कुछ सालों में भारत की डिजिटल इकोनॉमी की तस्वीर बदल दी। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े बिज़नेस तक, हर जगह यूपीआई पेमेंट सबसे आसान विकल्प बन गया। अब एनपीसीआई ने यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाकर हाई-वैल्यू डिजिटल पेमेंट्स को और आसान बना दिया है।

नई व्यवस्था के मुताबिक अब इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन ईएमआई और ट्रैवल जैसी कैटेगरी में प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपये और डेली लिमिट 10 लाख रुपये कर दी गई है। यानि अगर आप बड़ा इंश्योरेंस प्रीमियम भरना चाहते हैं, कोई महंगी इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करनी है, या लोन की भारी-भरकम ईएमआई चुकानी है… अब आपको पेमेंट लिमिट की टेंशन नहीं होगी। पहले यूपीआई पेमेंट्स की लिमिट ज़्यादातर कैटेगरी में सिर्फ 1 लाख रुपये थी।

स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा क्षेत्र के लिए यह लिमिट 5 लाख रुपये तक थी। लेकिन अब कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस जैसी हाई-वैल्यू कैटेगरी को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। यह बदलाव निवेशकों, ट्रैवलर्स और बड़े पैमाने पर लेन-देन करने वाले ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

यह कदम भारत की डिजिटल इकॉनमी को और गति देगा। अब लोग बड़े निवेश या प्रीमियम पेमेंट भी बिना चेक या नेटबैंकिंग के सीधे यूपीआई से कर पाएंगे। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और डिजिटल पेमेंट्स का दायरा और बड़ा होगा। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट मार्केट बन चुका है। हर महीने करीब 12 अरब से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन हो रहे हैं।

यूपीआई की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक हर जगह इसका इस्तेमाल हो रहा है। अब जब लेन-देन की लिमिट बढ़ी है, तो उम्मीद है कि हाई-वैल्यू ट्रांजेक्शन भी यूपीआई के जरिए और तेज़ी से बढ़ेंगे।

लेकिन एक सवाल यहां उठता है क्या लिमिट बढ़ने से धोखाधड़ी यानी UPI Frauds का खतरा भी बढ़ेगा, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाई-वैल्यू ट्रांजेक्शन बढ़ने से धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ सकते हैं। इसलिए NPCI और बैंकों ने सुरक्षा के लिए कई स्तर के वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किए हैं।

इसमें मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और बैंक अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यूजर्स को भी सावधान रहने की ज़रूरत है—OTP शेयर न करें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सिर्फ आधिकारिक UPI ऐप्स का इस्तेमाल करें।

भारत सरकार और NPCI का लक्ष्य है कि 2026 तक यूपीआई को हर सेक्टर में एक यूनिवर्सल पेमेंट गेटवे बना दिया जाए। इंटरनेशनल UPI पेमेंट्स की सुविधा भी तेजी से विस्तार पा रही है। अब तक सिंगापुर, फ्रांस, UAE और नेपाल जैसे देशों में UPI से पेमेंट संभव हो चुका है। भविष्य में हाई-वैल्यू इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी संभव हो सकेंगे। तो साफ है कि यूपीआई की लिमिट बढ़ाना डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अब इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन और ट्रैवल सेक्टर के बड़े-बड़े पेमेंट्स भी मोबाइल से सिर्फ एक क्लिक में हो जाएंगे। हालांकि, डिजिटल सुविधा जितनी बढ़ रही है, धोखाधड़ी का खतरा भी उतना ही बढ़ता है। इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाएं।