भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई में बड़ा विवाद

अमर भारती : विश्व कप 2019 में भारतीय टीम मैनजमेंट और आईसीसी के बीच एक नया विवाद बन गया है। बता दें कि भारतीय टीम का प्रबंधन आईसीसी के सुरक्षा इंतजामों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। टीम की सुरक्षा को लेकर कुछ दिन पहले भारतीय टीम के होटल में खिलाड़ियों की निजता में दखल पड़ने की शिकायत आईसीसी से की गई थी। लेकिन सूत्रों की माने तो आईसीसी की ओर से इसपर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

आईसीसी से सुरक्षा को बढ़ाने की एक और अपील की गई है, लेकिन अभी तक इस पर भी कोई जवाब नहीं आया है। सूत्र ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले टीम होटल में जो हुआ उसके बाद सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आयोजकों से इस पर चर्चा की गई। हमनें उनको सूचना देने की कोशिश की, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।’

टीम इंडिया के एक सूत्र के मुताबिक सुरक्षा के लिए अपील करना अच्छा नहीं है। सूत्र ने बताया कि ‘आईसीसी के नियमों के अनुसार, सुरक्षा ऐसी होनी चाहिए जो दिखे नहीं लेकिन हो, लेकिन टूर्नामेंट का माहौल ऐसा हो गया है कि सुरक्षा का अस्तित्व नजर में आना जरूरी हो गया है, क्योंकि भारतीय टीम के होटल के आस-पास कई तरह के प्रशंसक दिखाई देने लगे हैं और वो सुरक्षा घेरा को तोड़कर खिलाड़ियों तक सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए पहुंचने लगे हैं।

गौरतलब है कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता और इसीलिए शायद टीम मैनजमेंट इस बात पर सख्त है। इस तरह के टूर्नामेंट में कई अनगिनत लोगों का आना जाना लगा रहता है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-