नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है जिसका आनंद सभी दर्शक स्टेडियम जाकर उठा सकेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई में आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था, जिसका आरंभ रविवार से किया जाएगा। दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से जहां एक ओर दर्शकों के लिए ग्राउंड पर जाकर मैच का लुत्फ उठाना मुश्किल हो गया था, वहीं पूरे दो साल बाद स्टेडियम में जाकर मैच देखने को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि बीसीसीआई और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के बीच इस फैसले पर सहमति बन गई है जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए जाने वाली वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके दर्शकों को ही एंट्री की इजाजत मिलेगी। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा।
16 सितंबर से शुरू हुई टिकट की बिक्री
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 16 सितंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे आईपीएल के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे।
कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार की गई व्यवस्था
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार दर्शकों की उपस्थिति भी सीमित कर दी गई है। दो साल के लंबे अंतराल के बाद दर्शक ग्राउंड पर जाकर अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करने के लिए काफी उत्साहित हैं।