Bigg Boss: बिग बॉस का घर जहां हर पल बदल सकता है खेल, किसका होगा सफर लंबा और किसका होगा खात्मा, कौन बनेगा दर्शकों का फेवरेट और कौन जाएगा घर से बाहर शुरू हो चुका है ‘बिग बॉस 19’ और पहले ही हफ़्ते में घर में मचा है हाई वोल्टेज ड्रामा। 24 अगस्त को भव्य प्रीमियर के साथ शुरू हुआ बिग बॉस 19… और सिर्फ़ दो एपिसोड में ही दर्शकों को मिला एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़।
Bigg Boss: नीलम VS तान्या कौन जाएगा बाहर
पिछला सीज़न जहां बोरिंग और रिपिटेटिव लगा था, वहीं इस बार कंटेस्टेंट्स की एनर्जी ने घर के अंदर पुराने सीज़न्स वाली फीलिंग वापस ला दी है। और यकीन मानिए अभी तो खेल की शुरुआत है पहले ही दिन शो में आया एक बड़ा ट्विस्ट, कश्मीर की एक्ट्रेस और शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम में भेज दी गईं।
घर के बाकी सदस्य सोचते रह गए कि आखिर फरहाना के गेम का अगला चेप्टर क्या होगा दूसरे दिन आया खेल का सबसे खतरनाक दौर घरवालों ने वोटिंग कर 8 प्रतियोगियों को एलिमिनेशन जोन में भेज दिया। सबसे ज़्यादा वोट मिले दो महिलाओं को, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल, इन दोनों का सफर सबसे पहले खतरे में पड़ चुका है।
वहीं टीवी एक्टर गौरव खन्ना, फिल्ममेकर जीशान कादरी, और एक्टर अभिषेक बजाज भी एलिमिनेशन की तलवार झेल रहे हैं।
इसके अलावा मिस दिवा यूनिवर्स 2018 नेहल , स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया भी सेफ ज़ोन से दूर हैं।
अब सवाल ये है किसे बचाएंगे दर्शक अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देना चाहते हैं तो आसान तरीका है, JioHotstar ऐप खोलिए, शो पर क्लिक कीजिए, और नीचे स्क्रॉल करके ‘अभी वोट करें’ पर टैप कीजिए। बिग बॉस 19’ रोज़ाना JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है। जबकि वीकेंड का वार एपिसोड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रात 9 बजे से दिखाया जाएगा।
16 कंटेस्टेंट्स पहले ही घर में एंट्री ले चुके हैं लेकिन असली मज़ा तो तब आएगा जब वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी तो अब देखना ये होगा क्या नीलम गिरी और तान्या मित्तल सबसे पहले घर से बाहर होंगी, या फिर दर्शकों की वोटिंग पलट देगी पूरा खेल, बिग बॉस का ये सफर अभी बस शुरू हुआ है आगे हर दिन लाएगा नया ट्विस्ट और नया धमाका.
- समाजवादी छात्र सभा ने हजरतगंज में किया विरोध प्रदर्शन
- उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला आरक्षी अनु ने भारतीय महिला कबड्डी टीम में शानदार प्रदर्शन किया
- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कैरियर मेले का आयोजन
- रुनकता में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से 17 वर्षीय युवक की मौत
- विश्व धरोहर सप्ताह: फतेहपुर सीकरी व आगरा के स्मारकों में पर्यटकों के लिए निःशुल्क प्रवेश