Bihar Election: क्‍यों हो रहीं है कांग्रेस नेताओं की बैठक

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. अब कल मतों की गणना होनी है, जिसके बाद हार-जीत का स्पष्ट फैसला हो जाएगा. मतगणना से पहले सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई. इस बैठक में राजदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत अन्य नेता शामिल रहे.

मिली जानकारी अनुसार बैठक में मतगणना के बाद की रणनीति तय की गई. शीर्ष नेतृत्व ने मतगणना के बाद सभी कांग्रेस कैंडिडेट्स को पटना में एकत्रित होने का निर्देश दिया है. वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि परिणाम स्पष्ट होने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी एमएलए को रिसोर्ट में शिफ्ट करने की तैयारी में है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो पाए. फिलहाल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला लगातार राहुल गांधी और अखिलेश प्रताप सिंह के संपर्क में हैं.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस 32-35 सीट लाने को लेकर आश्वस्त है. चूंकि चिराग ने ना केवल जेडीयू बल्कि कई सीटों पर कांग्रेस के 10,000 के करीब वोट काटे हैं, ऐसे में यह परिणाम पर असर डाल सकता है. यह चुनाव साफ तौर पर आरजेडी और जेडीयू के बीच की है. हालांकि हम परिणाम को लेकर निश्चिंत हैं. बिहार में बादलाव तय है. सूत्रों की मानें तो पार्टी कल गठबंधन के अन्य घटक दल के साथ कल पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

पार्टी सूत्रों ने कहा अगर चुनाव में हमारा प्रदर्शन आशातीत रहा तो हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कांटे की टक्कर रही और हमें ऐसा लगा कि हमारे एमएलए को अप्रोच किया जा सकता है, तो हम प्लान बी के अनुसार काम करेंगे.