
संडीला/हरदोई। विद्युत वितरण खंड के बेहंदर टाउन फीडर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अजय कुमार कनौजिया और उपखंड अधिकारी दिवाकर यादव के नेतृत्व में जेई सुरेश कुमार यादव और उनकी टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जिन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, उनमें अनिल तिवारी व अरविंद कुमार तिवारी पुत्रगण स्वर्गीय चंद्रशेखर, अन्नपूर्णा पत्नी सुभाष चंद्र और रितु मिश्रा पत्नी ललित कुमार शामिल हैं। ये लोग अपनी छत पर केबिल काटकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इनके खिलाफ बिजली चोरी की पुष्टि होने के बाद संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। एक्सईएन अजय कुमार कनौजिया ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।