
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा–मलिहाबाद मार्ग पर मीनाबाजार के पास देर रात एक युवक नशे की हालत में बाइक से अचानक गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सड़क किनारे सिर के बल पड़ा देख तत्काल मदद के लिए 102 एम्बुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस (UP-32 FG 63) से ईएमटी सुनील पाल व पायलट हर्ष मौके पर पहुंचे और घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा ले जाया गया। यहां मौजूद चिकित्सक विनीत वर्मा ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया।
बताया गया कि घायल युवक की पहचान अम्बरपाल (उम्र 25 वर्ष), पुत्र रामचरन, निवासी दलेलपुर, थाना अतरौली के रूप में हुई है। बुधवार रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने उसे मीनाबाजार के पास सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में देखा था।
राहगीरों की तत्परता एवं एम्बुलेंस टीम की समय पर पहुंचने से युवक को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।