
फतेहपुर, बाराबंकी। मो0पुर खाला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पति को मामूली चोटें आई हैं।
यह दुर्घटना गांव गौरा सैलख स्थित कोल्ड स्टोर के पास की है। दानिश नगर, कोतवाली फतेहपुर निवासी हारून (45 वर्ष) अपनी पत्नी आयदा (35 वर्ष) के साथ बाइक से रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में आयदा के सिर पर गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने आयदा की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि पति हारून को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची मो0पुर खाला पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और अज्ञात वाहन की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।