
गोरखपुर/खजनी, 9 जुलाई।
खजनी थाना क्षेत्र स्थित लिंक एक्सप्रेस-वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित हीरो होंडा एक्सप्लेडर बाइक और रॉयल एन्फील्ड बुलेट के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद टोल प्लाजा पर तैनात यूपीडा के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत गोरखपुर जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना की सूचना मिलते ही खजनी थाने के एसएसआई बलराम पांडेय व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि देवरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार हीरो होंडा एक्सप्लेडर (यूपी 57 बी 5665) अचानक नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रही रॉयल एन्फील्ड बुलेट (यूपी 53 ईजेड 2312) से टकरा गई।
हादसे में देवरिया के पड़ौली गांव निवासी अभिषेक सिंह, शालिनी सिंह और जान्हवी खान घायल हो गए। सभी को तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जान्हवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।