बैंक के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल

शाहाबाद (हरदोई) 26 अगस्त। नगर में दिनदहाड़े बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मोहल्ला दिलेरगंज निवासी नितिन गुप्ता पुत्र राजकिशोर गुप्ता ने कोतवाली शाहाबाद में तहरीर देकर बताया कि वह दोपहर तीन बजे चौक स्थित केनरा बैंक में खाता खुलवाने गया था। उसने अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ी की और अंदर चला गया। लेकिन जब वह वापस बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।

पीड़ित ने आसपास तलाश की लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बाइक चोरी की घटना साफ दिखाई दी।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।